Tuesday, 10 November 2020

रिपब्लिक डे पर भाषण Republic Day Speech, Poem, Essay in Hindi 2021

रिपब्लिक डे पर भाषण Republic Day Speech, Poem, Essay in Hindi 2021: hello guys get 72 Republic Day Hindi Speech 2021 and also Republic Day Essay & Poem in Hindi below the line.
This year going to more memorable regarding republic day celebration because this time Narendra Modi Ji going to give a speech on republic day at Rajpath Delhi, so everyone is waiting for this day but we also know that students and kids also give a speech on republic day into the school and organized program over various places, if your teacher asks you for preparing republic day speech 2019 to celebrate this republic day then your most welcome on this site, below the line you can find the republic day speech and essay in Hindi, so just checkout them.

रिपब्लिक डे पर भाषण Republic Day Speech, Poem, Essay in Hindi 2021
रिपब्लिक डे पर भाषण Republic Day Speech, Poem, Essay in Hindi 2021


Republic Day Speech in Hindi 2021

आज हम सभी यहां बेहद खास अवसर पर 72वां गणतंत्र दिवस मनाने इकट्ठा हुए हैं। भारत के लिए गणतंत्र दिवस केवल एक पर्व नहीं, बल्कि गौरव और सम्मान है। यह दिवस हर भारतीय का अभिमान है, अनगिनत लोगों की कुर्बानी के बाद भारत मां को 15 अगस्त 1947 को आजादी मिली थी, लेकिन उसे स्वतंत्रता का आकार 26 जनवरी 1950 को मिला, क्योंकि इसी दिन हमारा संविधान लागू हुआ था।
भारत का संविधान एक लिखित संविधान है। हमारे संविधान को बनने में 2 साल 11 महीने और 18 दिन का समय लगा था। 395 अनुच्छेदों और 8 अनुसूचियों के साथ भारतीय संविधान दुनिया में सबसे बड़ा लिखित संविधान है। 26 जनवरी 1950 को डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने गवर्नमेंट हाउस के दरबार हॉल में भारत के पहले राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी। भारत के पहले गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि इंडोनेशिया के राष्ट्रपति सुकर्णो थे।
'गणतंत्र' का अर्थ है- देश में रहने वाले लोगों की सर्वोच्च शक्ति और सही दिशा में देश के नेतृत्व के लिए राजनीतिक नेता के रूप में अपने प्रतिनिधि को चुनने के लिए केवल जनता के पास अधिकार है। इसलिए भारत एक गणतंत्र देश है, जहां आम जनता अपना नेता, प्रधानमंत्री के रूप में चुनती है। भारत में 'पूर्ण स्वराज' के लिए हमारे महान भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों ने बहुत संघर्ष किया। उन्होंने अपने प्राणों की आहुति दी जिससे कि हमारी आने वाली पीढ़ी को कोई संघर्ष न करना पड़े और हम देश को आगे लेकर जा सकें।
हमारे देश के महान नेता और स्वतंत्रता सेनानी महात्मा गांधी, भगत सिंह, चन्द्रशेखर आजाद, लाला लाजपत राय, सरदार वल्लभ भाई पटेल, लाल बहादुर शास्त्री आदि हैं। भारत को एक आजाद देश बनाने के लिए इन लोगों ने अंग्रेजों के खिलाफ लगातार लड़ाई लड़ी। अपने देश के लिए हम इनके समर्पण को कभी नहीं भूल सकते हैं। हमें ऐसे महान अवसरों पर इन्हें याद करते हुए सलामी देनी चाहिए। केवल इन लोगों की वजह से ये मुमकिन हुआ कि हम अपने दिमाग से सोच सकते हैं और बिना किसी दबाव के अपने राष्ट्र में मुक्त होकर रह सकते हैं।
डॉ. अब्दुल कलाम ने कहा है कि अगर एक देश भ्रष्टाचार मुक्त होता है तो सुंदर मस्तिष्क का एक राष्ट्र बनता है। उनका मानना था कि 3 प्रधान सदस्य हैं, जो अंतर पैदा कर सकते हैं। वे हैं- माता, पिता और एक गुरु। भारत के एक नागरिक के रूप में हमें इसके बारे में गंभीरता से सोचना चाहिए और अपने देश को आगे बढ़ाने के लिए सभी मुमकिन प्रयास करना चाहिए। हमें जिम्मेदारी लेनी चाहिए तथा सामाजिक मुद्दों जैसे गरीबी, बेरोजगारी, अशिक्षा, ग्लोबल वॉर्मिंग, असमानता आदि से अवगत रहना चाहिए और अपने स्तर पर योगदान देना चाहिए।
गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर तिरंगा फहराया जाता है। फिर राष्ट्रगान गाया जाता है और 21 तोपों की सलामी होती है। 1957 में सरकार ने बच्चों के लिए 'राष्ट्रीय बहादुरी पुरस्कार' शुरू किया था। बहादुरी पुरस्कार 16 साल से कम उम्र के बच्चों को अलग-अलग क्षेत्र में बहादुरी के लिए दिया जाता है। गणतंत्र दिवस के मौके पर अशोक चक्र और कीर्ति चक्र जैसे महत्वपूर्ण सम्मान दिए जाते हैं। इसके बाद हमारी सेना अपना शक्ति प्रदर्शन और परेड मार्च करती है।
और अंत में...

धन्यवाद, जय हिन्द...!


72nd Republic Day Hindi Speech 2021

आज में इस रिपब्लिक डे के शुभ अवसर पर अपने सभी टीचर्स, प्रिंसिपल, स्टूडेंट्स का स्वागत करता हूँ, आज हम सब यंहा पर रिपब्लिक डे को मानाने के लिए इक्कठे हुए है और यह दिन हम सबके लिए बहुत ख़ास है क्योंकि यह वही दिन है जब हमारे देश का संविधान लागू हुआ था १९५० में और तब से हम सब लोग रिपब्लिक डे को बहुत ही ख़ुशी के साथ मानते है. हम सब रिपब्लिक डे की हार्दिक शुभकामनाये उन् सभी सोल्डिएर्स और देश भक्तो को देते है जिसकी वजह से हमारा देश रिपब्लिक बना है आज, हम सभी लोगो को रिपब्लिक डे की शुभकामनाये देते है और आओ हम सब मिलकर कसम खाते ही की देश के लिए हम अपनी जान दे देंगे जरूरत आने पर, आओ हम सब मिलकर देश के लिए उस राह पर चले जिसकी वजह से देश आगे बढ़ सके और दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश बन जाये, एक बार फिर से आप सभी को रिपब्लिक डे की हार्दिक शुभकामनये।


Republic Day Poem in Hindi 2021

भारत देश हमारा है
यह हमको जान से प्यारा है
दुनिया में सबसे न्यारा
यह सबकी आंखों का तारा है
मोती हैं इसके कण- कण में
बूँद- बूँद में सागर है
प्रहरी बना हिमालय बैठा
धरा सोने की गागर है
भूमि ये अमर जवानों की है
वीरों के बलिदानों की रत्नों
के भंडार भरे हैं गाथा
स्वर्णिम खानों की सत्य,
अहिंसा, शांति बाँटता
इसकी शान तिरंग़ा है
गोद खेलती नटखट नदियाँ
पावन यमुना- गंगा है
चंदन की माटी से महके
मातृभूमि को वंदन है
कोटि-कोटि भारतवालों का
सुंदर सा यह नंदन है

Republic Day Hindi Poem

Republic Day 2021 Poem: if you want to take participate stag on the day of republic day into the school to celebrate republic day 2021 then you must have to prepare yourself to sing republic day patriotic poem in front of students and teachers on the day of republic day or if you have not any poem about republic day in Hindi still then feel free or download our republic day Hindi poem below the line to celebrate this 72nd republic day of India.

Republic Day Poem in Hindi

Republic Day Essay in Hindi 2021

गणतंत्र दिवस भारत का राष्ट्रीय पर्व है । यह दिवस भारत के गणतंत्र बनने की खुशी में मनाया जाता है । 26 जनवरी, 1950 के दिन भारत को एक गणतांत्रिक राष्ट्र घोषित किया गया था । इसी दिन स्वतंत्र भारत का नया संविधान अपनाकर नए युग का सूत्रपात किया गया था । यह भारतीय जनता के लिए स्वाभिमान का दिन था । संविधान के अनुसार डॉ. राजेन्द्र प्रसाद स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति बने । जनता ने देश भर में खुशियाँ मनाई । तब से 26 जनवरी को हर वर्ष गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता रहा है ।

26 जनवरी का दिन भारत के लिए गौरवमय दिन है । इस दिन देश भर में विशेष कार्यक्रम होते हैं । विद्‌यालयों, कार्यालयों तथा सभी प्रमुख स्थानों में राष्ट्रीय झंडा तिरंगा फहराने का कार्यक्रम होता है । बच्चे इनमें उत्साह से भाग लेते हैं । लोग एक-दूसरे को बधाई देते हैं । स्कूली बच्चे जिला मुख्यालयों, प्रांतों की राजधानियों तथा देश की राजधानी के परेड में भाग लेते हैं । विभिन्न स्थानों में सांस्कृतिक गतिविधियाँ होती हैं । लोकनृत्य, लोकगीत, राष्ट्रीय गीत तथा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम होते हैं । देशवासी देश की प्रगति का मूल्यांकन करते हैं ।

Republic Day Essay in Hindi

Republic Day Essay in Hindi


Guys, I hope you like this article, and please share with other students and kids to find the best 72nd Republic Day Hindi Speech 2021 - Poem, Essay in Hindi, and also send this Republic Day Speech in Hindi to your friends. 


0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.